काशीपुर। भारतीय वैश्य महासंघ के बैनर तले आगामी 25 से 27 जनवरी तक चैती परिसर में महारुद यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसमें 125 दंपति प्रतिभाग करेंगे। महासभा के कुमांऊ मंडल अध्यक्ष शक्ति प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि तीन दिन चलने वाले रुद्र यज्ञ के प्रथम दिन 25 जनवरी को बेदी पूजन किया जाएगा। 26 जनवरी को रुद्र यज्ञ होगा। जिसमें 125 दंपति प्रतिभाग करेंगे। 27 जनवरी को भंडारे के साथ यज्ञ का समापन होगा। इस कार्यक्रम में अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कराने वाले सुनील दीक्षित मुख्य पुरोहित के रूप में मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि चैती परिसर में वैश्य समाज की ओर से एक भवन का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। इस मौके पर महासंघ के महानगर अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुमित शंकर, महामंत्री गौरव अग्रवाल, प्रिंस अग्रवाल, मनीष अग्रवाल आदि मौजूद थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-