काशीपुर। नगर निगम के वार्ड-17 आवास विकास मध्य से भाजपा पार्षद प्रत्याशी पुष्कर विष्ट ने अपने पक्ष में मतदान करने वाले सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि आपके मत रूपी सहयोग और आशीर्वाद से मेरी जीत सुनिश्चित हो गई है। आप सब मेरा परिवार हैं। मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं कि आपके दुःख सुख में सदैव सहभागिता निभाते हुए अपने वार्ड के विकास के लिए दृढ़संकल्पित रहूंगा। बताते चलें कि इस चुनाव में पुष्कर विष्ट को वार्ड की जनता का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिला है। सभी उनकी जीत सुनिश्चित मानी जा रही है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-