उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा डीएम और एसएसपी को पत्र काशीपुर। गदरपुर में एक व्यक्ति द्वारा पंजाबी समाज पर अभद्र टिप्पणी करने से पंजाबी समाज में रोष व्याप्त है। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई ने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर को इस संबंध में पवित्र लिखकर तत्काल प्रभाव से जांच कर दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार करने की मांग की है। पत्र में कहा गया कि अनिल सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी शिशु मंदिर रोड गदरपुर ने ग़दरपुर इंटर कॉलेज, पोलिंग बूथ पर वोटिंग के दौरान सावर्जनिक रूप से हमारे खत्री समाज के प्रति अभद्र शब्दों का उपयोग करते हुए पूरे समाज को बुरा भला कहते हुए चुनाव को प्रभावित किया व समाज को अपमानित किया जिसका वीडियो पूरे प्रदेश में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिससे प्रदेश में हमारे समाज में रोष का माहौल उत्पन्न हो गया है। पत्र में अनुरोध किया गया है कि तत्काल प्रभाव से जांच उपरांत उचित कार्यवाही करते हुए दोषी को गिरफ्तार किया जाये ताकि प्रदेशभर में फैल रहा रोष शांत हो सके।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-