काशीपुर। वार्ड 30 से दोबारा पार्षद चुने गये सुरेश सैनी ने वार्ड अंतर्गत कानूनगोयान, पक्काकोट, रजवाड़ा और पुष्पक विहार की देवतुल्य जनता को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपने अपने मत का एक बार फिर सही प्रयोग करके मुझे पार्षद चुनकर दोबारा नगर निगम पहुंचा कर अपने वार्ड के चौमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने अपने सहयोगियों, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए अपेक्षा जताई कि सभी का योगदान वार्ड 30 को सुंदर और विकसित करने के लिए भविष्य में भी निरंतर मिलता रहेगा।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-