December 23, 2024
IMG-20240303-WA0252.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुर।‌ मानव मात्र के कल्याणार्थ सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं उनके दिव्य मार्गदर्शन के द्वारा ब्रांच गढ़ीनेगी में संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें मिशन के लगभग 63 भक्तों द्वारा निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया। रक्त संग्रहित करने हेतु एल डी भट्ट गवर्नमेंट हॉस्पिटल काशीपुर की ब्लड बैंक की टीम डॉ. सतीश ठाकुर के साथ वहां उपस्थित हुई। शिविर का उद्घाटन आदरणीय नैनीताल जोनल इंचार्ज जसविंदर सिंह की देखरेख में छोटी बच्ची के कर कमलों द्वारा कराया गया। इस अवसर पर स्थानीय मुखी विजय सुधा, राज कपूर,राजेंद्र अरोड़ा, सुरेंद्र सिंह, जसवीर सिंह छावड़ा, जगन्नाथ, विकी, मनोज सचदेवा, दीवान सिंह राणा भी उपस्थित रहे। जनकल्याण को समर्पित उनकी निस्वार्थ सेवा एवं बहुमूल्य योगदान हेतु भूरि भूरि प्रशंसा करी। इस अवसर पर डा सतीश ठाकुर ने निरंकारी भक्तों के द्वारा समय-समय पर किए गए जनकल्याण के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि मिशन के द्वारा इस महादान में निरंतर योगदान दिया जाता रहता है। इसके अतिरिक्त मुखी विजय सुधा जी ने रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं, रक्त दाताओं, जोनल इंचार्ज एवं राज कपूर निरंकारी, सुरेंद्र सिंह,राजेंद्र अरोड़ा तथा डॉक्टर्स एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। ज्ञात रहे कि संत निरंकारी मिशन रक्तदान करने में समूचे देश में अग्रणी रहा है । मिशन के द्वारा अभी तक 7810 रक्तदान शिविर के आयोजन में 12,87618 यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है। आज बारिश के बावजूद सेवादारों के द्वारा सुंदर व्यवस्थाएं की गई। सभी भाई बहनों के अंदर रक्तदान करने का एक जज्बा और उत्साह देखने को मिला और साथ ही एक सत्संग का भी आयोजन किया गया। सत्संग का कार्यक्रम भी प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसकी अध्यक्षता जसविंदर सिंह ने की। मंच संचालन भाई सुनील द्वारा किया गया। उक्त जानकारी स्थानीय निरंकारी मीडिया प्रभारी प्रकाश खेड़ा द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *