बाजपुर। समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव बाजपुर निवासी अरविंद यादव ने बताया कि लखनऊ में दो मार्च को हुई पार्टी की अहम बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। बैठक में उत्तराखंड की ओर से नैनीताल लोकसभा प्रभारी अरविंद यादव को भी शामिल होने का मौका मिला। अरविंद यादव ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही है। सपा उत्तराखंड में एक वैचारिक विकल्प के रूप में उतर कर खड़ी हो चुकी है। उत्तराखंड से उत्तर-प्रदेश जोड़ने के लिए बरेली से किच्छा मार्ग बनाकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायणदत्त तिवारी के नाम करके जन्मदिन का तोहफा अखिलेश यादव ने उत्तराखंड को दिया था। बैठक में मैनपुरी सांसद डिंपल यादव को उत्तराखंड का प्रभारी बनाने की मांग उठी, जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हामी भर दी है और जल्द आधिकारिक रूप से घोषणा की जाएगी।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-