काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज यूजी, पीजी एवम लॉ के 40 से अधिक विद्यार्थियों ने आईआईएम काशीपुर में “सुकन्या समृद्धि योजना” पर आयोजित कार्यशाला में प्रतिभाग कर इस योजना के फायदे एवं नुकसान के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की। यह कार्यशाला आईसीएसएसआर नई दिल्ली के द्वारा फंडेड रिसर्च प्रोजेक्ट के अंतर्गत की गयी। प्रो. बहारुल इस्लाम इसके कोऑर्डिनेटर थे ।प्रो. संजॉय रॉय दिल्ली विवि, प्रो. पम्पा मुखर्जी, प्रो. जयकिशन भारद्वाज ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर उपस्थित कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि आज की तारीख में कन्याएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, अतः उन्हें मजबूती के साथ अपने अधिकारों को जानना अति आवश्यक हो गया है। गोष्ठी के मुख्य वक्ता राहुल पंत मार्केटिंग एक्ज़िक्यूटिव पोस्ट ऑफिस रुद्रपुर ने योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी एवं योजना के प्रति आम जन के साथ हुए अनुभवों को साझा किया । पोस्टऑफिस हल्द्वानी के मार्केटिंग एक्ज़ीक्यूटिव त्रिभुवन सिंह ने सभी के प्रश्नों व जिज्ञासाओं का समाधान किया। काशीपुर पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर रमेश चन्द्र तिवारी ने योजना संबंधी लाभों के विषय में बताया। आईआईएम के अधिकारियों द्वारा कार्यशाला में उपस्थित विद्यार्थियों के उत्सुक सवालों के जवाब भी दिए। कार्यशाला से लौटे विद्यार्थी काफी उत्साहित हैं। यहां बताते चलें कि संस्थान की प्रबंध समिति विद्यार्थियों को इस प्रकार की कार्यशाला में प्रतिभाग करने हेतु लगातार प्रेरित करती रहती हैं जिससे विद्यार्थियों को वर्तमान परिवेश में जो योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं, उनकी जानकारी हो सके। इस अवसर पर प्रो. कुणाल गांगुली, रिसर्च एसोसियेट नाज़िया ख़ान, दिल्ली विवि की रीनू राम, डॉ. आसिफ़ ख़ान आदि उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-