पंतनगर। एक वर्ष से लगातार फरार चल रहे शातिर एवं चालाक 20 हजार के ईनामी अपराधी को उधमसिंहनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाख़ों के पीछे भेजा है। 01 फरवरी 2023 को हरीश सिंह मेहता पुत्र विशन सिंह मेहता निवासी छत्तरपुर थाना पंतनगर द्वारा थाना पंतनगर को तहरीर देकर अवगत कराया कि 29 जनवरी 2023 को उनके घर के बाहर से उनका सोनालिका ट्रैक्टर UK06-BD-6486 अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर धारा-379 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर की गई जांच पड़ताल में मनदीप सिंह पुत्र जसविन्दर सिंह निवासी धर्मपुर थाना रुद्रपुर, महेश सिंह कोरंगा पुत्र भवान सिंह निवासी उकरौली थाना सितारगंज, सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र विरसा सिंह निवासी ग्राम टामेरा विलासपुर तथा महेश पुत्र लाल चंद निवासी लक्ष्मण नगर निकट इंटर कालेज थाना हजारा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश के द्वारा उक्त घटना को कारित किया जाना पाया गया, जिस पर 12 फरवरी 2023 को मनदीप सिंह, महेश सिंह कोरंगा व सुखदेव सिंह को चोरी के उक्त टैक्टर के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा उपरोक्त में धारा- 411/420/467/468/471/120-B/34 आईपीसी की बढ़ोत्तरी कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। मुकदमा उपरोक्त में घटना की दिनांक से ही अभियुक्त महेश पुत्र लाल चंद निवासी लक्ष्मण नगर निकट इंटर कालेज थाना हजारा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश के फरार होने पर न्यायालय से गैर जमानती वारंट व उद्घोषण की कार्यवाही प्राप्त करने के उपरान्त 30 जुलाई 2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त अभियुक्त महेश की गिरफ्तारी हेतु 20 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। ईनामी अभियुक्त महेश की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी पंतनगर के नेतृत्व में थाना पंतनगर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त महेश को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन दिल्ली के बाहर फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त महेश शातिर एवं चालाक किस्म का अपराधी है। उसके द्वारा उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड व नेपाल में भी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-