January 12, 2025
IMG-20240305-WA0195.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित गौराया पेपर मिल में तीन दिवसीय गुरमत संत समागम का आयोजन आगामी 17 मार्च से किया जायेगा, जिसमें दूरदराज से लाखों की संख्या में संगत पहुंचेगी। कार्यक्रम में अकाल तख्त अमृतसर के जत्थेदार सहित सिख धर्म के प्रचारक रागी, ढाड़ी व कीर्तनी जत्थे सहित धर्म प्रचारकों का भी आगमन होगा। संत गुरुउपदेश सिंह उदासीन व उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के संत समाज की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस संत समागम का मुख्य उद्देश्य खालसा पंथ की स्थापना के 325 वर्ष पूर्ण होने पर खालसा की विशेषताएं, खालसा के रहन-सहन के बारे में अवगत कराना है। वहीं खालसा पंथ की स्थापना किन परिस्थितियों में और क्यों की गई, इसके बारे में भी समागम में जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट भी सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में 24 घंटे लंगर की व्यवस्था के साथ-साथ रात्रि विश्राम की व्यवस्था भी की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। अंतिम दिवस 19 मार्च को श्री अकाल तख्त साहिब से आये पंच प्यारों द्वारा अमृत संचार होगा। इस संबंध में हुई प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान संत गुरुउपदेश सिंह उदासीन, समागम मीडिया प्रभारी लवप्रीत सिंह मान, जोगिंदर सिंह, लखविंदर सिंह, रमन सिंह, दिलप्रीत सेठी व जगमोहन बंटी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *