February 24, 2025
IMG_20250223_174850
Spread the love

काशीपुर। काशीपुर में दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते कार व बाइक चार अज्ञात व्यक्तियों ने पेट्रोल पंप पर धावा बोलकर कर्मचारियों से लूटपाट का प्रयास करते हुए जमकर मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान बीच-बचाव को पहुंचे पेट्रोल पंप मालिक के बेटे पर भी हमला बोला गया, जिससे उसका सिर फट गया। पेट्रोल पंप मालिक ने पेट्रोल पंप एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं व्यापारी नेताओं के साथ थाना आईटीआई पहुंच कर तहरीर सौंपी है। राजीव कपूर पुत्र स्व. सुदर्शन कपूर ने थाना आईटीआई में तहरीर देते हुए बताया कि काशीपुर में बाजपुर रोड पर होटल गौतमी हाइट्स के समीप उनका पेट्रोल पम्प (न्यू जनरल सप्लाई एजेन्सी कपूर पेट्रोल पम्प) है। शनिवार, 22 फरवरी की सायं करीब पांच बजे एक कार और एक मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात व्यक्ति पेट्रोल पंप पर आये जिन्हें मैं सामने आने पर पहचान सकता हूं। आते ही उक्त लोग मेरे कर्मचारियों के साथ लूटपाट करने लगे। शोरगुल की आवाज सुनकर मैं व मेरा पुत्र रिषभ कपूर अपने केबिन से बाहर आये तो देखा कि उक्त लोग मेरे कर्मचारी अरविन्द व पूरन के साथ गाली-गलौच के साथ लूटपाट करते हुए लात-घूसों बैल्ट, डन्डे व धारदार हथियार से उन पर हमला कर रहे हैं। बीच बचाव को जब मेरा पुत्र रिषभ कपूर आया तो इन लोगों ने उसे भी लात घूसों व धारदार हथियार से मारना पीटना शुरू कर दिया जिससे उसका सिर फट गया और खून बहने लगा। खून बहता देख व भीड इक‌ट्ठा होने पर लुटेरे हमलावर मौके से भाग गये और जाते जाते एलानिया जान से मारने की धमकी दे गये कि आज तो तू लोगों के आने से बच गया है भविष्य में मौका पाकरकाशीपुर। आईटीआई थानांतर्गत बाजपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर धावा बोलकर कार व बाइक सवार चार अज्ञात व्यक्तियों ने कर्मचारियों पर हमला बोलते हुए लूटपाट करते हुए जमकर मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान बीच-बचाव को पहुंचे पेट्रोल पंप मालिक के बेटे पर भी हमला बोला गया, जिससे उसका सिर फट गया। पेट्रोल पंप मालिक ने पेट्रोल पंप एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं व्यापारी नेताओं के साथ थाना आईटीआई पहुंच कर तहरीर सौंपी है। राजीव कपूर पुत्र स्व. सुदर्शन कपूर ने थाना आईटीआई में तहरीर देते हुए बताया कि काशीपुर में बाजपुर रोड पर होटल गौतमी हाइट्स के समीप उनका पेट्रोल पम्प (न्यू जनरल सप्लाई एजेन्सी कपूर पेट्रोल पम्प) है। शनिवार, 22 फरवरी की सायं करीब पांच बजे एक कार और एक मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात व्यक्ति पेट्रोल पंप पर आये जिन्हें मैं सामने आने पर पहचान सकता हूं। आते ही उक्त लोग मेरे कर्मचारियों के साथ लूटपाट करने लगे। शोरगुल की आवाज सुनकर मैं व मेरा पुत्र रिषभ कपूर अपने केबिन से बाहर आये तो देखा कि उक्त लोग मेरे कर्मचारी अरविन्द व पूरन के साथ गाली-गलौच के साथ लूटपाट करते हुए लात-घूसों बैल्ट, डन्डे व धारदार हथियार से उन पर हमला कर रहे हैं। बीच बचाव को जब मेरा पुत्र रिषभ कपूर आया तो इन लोगों ने उसे भी लात घूसों व धारदार हथियार से मारना पीटना शुरू कर दिया जिससे उसका सिर फट गया और खून बहने लगा। खून बहता देख व भीड इक‌ट्ठा होने पर लुटेरे हमलावर मौके से भाग गये और जाते जाते एलानिया जान से मारने की धमकी दे गये कि आज तो तू लोगों के आने से बच गया है भविष्य में मौका पाकर तुम लोगों को जिन्दा नहीं छोड़ेंगे। तुम लोगों की लाश का भी पता नहीं चलेगा। हमारी जान पहचान बहुत ऊपर तक है। कोई भी हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है।राजीव कपूर के मुताबिक उनके द्वारा इस घटना की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी गई। इसके बाद वह अपने पुत्र को लेकर काशीपुर सरकारी अस्पताल गये, जहां डाक्टरों ने उनके पुत्र रिषभ का तुरन्त प्राथमिक उपचार किया। उसके सिर में टांके आये हैं। पेट्रोल पंप मालिक राजीव कपूर ने उक्त अज्ञात लुटेरे हमलावरों के विरूद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग आईटीआई थाना पुलिस से की। तुम लोगों को जिन्दा नहीं छोड़ेंगे। तुम लोगों की लाश का भी पता नहीं चलेगा। हमारी जान पहचान बहुत ऊपर तक है। कोई भी हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है।राजीव कपूर के मुताबिक उनके द्वारा इस घटना की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी गई। इसके बाद वह अपने पुत्र को लेकर काशीपुर सरकारी अस्पताल गये, जहां डाक्टरों ने उनके पुत्र रिषभ का तुरन्त प्राथमिक उपचार किया। उसके सिर में टांके आये हैं। पेट्रोल पंप मालिक राजीव कपूर ने उक्त अज्ञात लुटेरे हमलावरों के विरूद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग आईटीआई थाना पुलिस से की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *