बाजपुर। विवाह समारोह में शामिल होने अलीगढ़ गये युवक की सड़क हादसे में गंभीर घायल होने के उपरांत इलाज के दौरान अलीगढ़ के ही एक अस्पताल में मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन अलीगढ़ रवाना हो गए। नगर की चीनी मिल कॉलोनी निवासी हरदीप सिंह (28) पुत्र स्व. हरिशंकर सिंह का पैतृक गांव अलीगढ़ का गवाना है। अपनी रिश्तेदार में विवाह समारोह में शामिल होने के लिये हरदीप सिंह 3 मार्च को अलीगढ़ पहुंचा था। इसी रात वह अलीगढ़ में जिस वाहन में बैठा था उस वाहन से एक दूसरा वाहन जोरदार तरीके से टकरा गया । इससे हरदीप गंभीर घायल हो गया। मौजूदा लोगों ने गंभीरावस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया जहां मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। हरदीप की मौत से दो साल के मासूम बेटे और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-