December 23, 2024
IMG-20240307-WA0161.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love


काशीपुर। संत पाल मित्तल राष्ट्रीय अंतर विश्वविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन 1-2 मार्च को नई दिल्ली के प्रतिष्ठित इंडियन एसोसिएशन आफ पार्लियामेंट्रीरियंस ऑन पापुलेशन एंड डवलपमेंट (IAPPD) द्वारा किया गया जिसका उद्देश्य युवाओं के मध्य बौद्धिक प्रवचन को प्रोत्साहित करना और प्रभावी संचार कौशल को बढ़ावा देना था जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर 18 विश्वविद्यालय के 36 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें मेघालय, केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिभागी थे। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर जे. कुरियन (पूर्व उपसभापति राज्यसभा) प्रोफेसर सुदेश नागिया (यूजीसी कोऑर्डिनेटर और चेयरपर्सन) रहे। सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ  कॉलेज काशीपुर के पंचम सेमेस्टर के छात्र आशीष जोशी ने कुमाऊं विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए व्यक्तिगत सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र, शील्ड एवं पुरस्कार की धनराशि प्राप्त कर पूरे कुमाऊं विश्वविद्यालय व सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज तथा कुमाऊं परिक्षेत्र को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, डॉ. दीपिका गुडिया आत्रेय, उपप्राचार्या चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय, डॉ. नीरज आत्रेय, प्रिंसिपल साइंटिस्ट आईआईपी देहरादून, डॉ.आरएन सिंह (प्राचार्य एससी गुड़िया ला कालेज), निदेशक (एससी गुड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी), निदेशक प्रशासन (एससी गुड़िया लॉ कॉलेज), प्राचार्य ( एससी गुड़िया आईएमटी कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड हायर स्टडीज) एवं आशीष जोशी के माता-पिता ने हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *