काशीपुर (मुकुल मानव)। महाशिवरात्रि पर्व शुक्रवार को मनाया जाएगा, लेकिन इसे लेकर क्षेत्र भर में धूम मची है। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल भरकर कांवर लाने वाले कांवरियों का नगर में आगमन का सिलसिला लगातार जारी है। एक ओर जहां सुंदर ढंग से सजाई कांवर श्रद्धापूर्वक कंधों पर उठाए कांवरियों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही, वहीं दूसरी ओर स्थानीय जनमानस में भी शिवभक्त कांवरियों की सेवा करने का जज्बा देखते ही बनता है।कांवरियों के नगर में प्रवेश करने से पूर्व ही आवभगत का क्रम शुरू हो रहा है। इसके चलते मिस्सरवाला मोड़, बैलजुड़ी मोड़, श्मशानघाट के समीप, गंगे बाबा मंदिर, मुल्तानी मोड़, रतन रोड पर शिव डेयरी के सामने कांवरियों के भोजन एवं विश्राम की व्यवस्था की गई है। उधर, रामलीला ग्राउंड में पुलिस ने कांवरियों के लिए तीन दिवसीय सेवा दरबार लगाया है, जिसमें भोजन और विश्राम की व्यवस्था है। इसके अतिरिक्त कांवरियों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी पुलिस ने किए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। इधर, चैती परिसर स्थित श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर के समीप आज विशाल भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कुल मिलाकर मिस्सरवाला मोड़ से चैती परिसर तक माहौल शिवमय बना हुआ है। चहुंओर भोले की गूंज सुनाई दे रही है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-