December 23, 2024
Screenshot_2024-03-07-19-53-41-56.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुर (मुकुल मानव)। महाशिवरात्रि पर्व को बेहद शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए काशीपुर पुलिस द्वारा की गई चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की हर तरफ सराहना की जा रही है। विशेषकर कांवरिया काशीपुर पुलिस की प्रशंसा कर रहे हैं। गौरतलब है कि महाशिवरात्रि पर्व के चलते एसपी काशीपुर अभय सिंह, सीओ अनुषा बडोला, कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा समेत यातायात पुलिस व सीपीयू अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। फ्लैग मार्च करने के साथ ही क्षेत्र में कांवरियों के रूट के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर भी चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात नजर आ रही है, जो कि हर पल मुस्तैद है। स्वयं एसपी, सीओ और कोतवाल मॉनिटरिंग कर स्थिति का जायजा लेते देखे जा रहे हैं। काशीपुर पुलिस की मंशा है कि कांवरियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। इसी को दृष्टिगत रखते हुए काशीपुर पुलिस की ओर से रामलीला ग्राउंड में तीन दिवसीय सेवा दरबार लगाया गया, जिसमें कांवरियों को भोजन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहीं। आज एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने काशीपुर पहुंच कर व्यवस्थाएं परखीं और अधीनस्थों की पीठ थपथपाई। उधर, पुलिस की इस व्यवस्था की स्थानीय एवं अन्य स्थानों के कांवरिये और क्षेत्रीय प्रबुद्ध जन खुले मन से प्रशंसा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *