काशीपुर। इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी शनिवार दोपहर 2 बजे ढेला पुल निकट नवीन सब्जी मंडी के निकटस्थ समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्वागत के उपरांत डिजाइन सेंटर, मझरा, थानासाबिक, अल्ली खां होकर किला बाजार से मेन मार्केट होते हुए महाराणा प्रताप चौक से एससी गुड़िया मार्ग (रतन रोड) होते हुए चुनाव कार्यालय श्री गौड़ सभा भवन पहुंचेंगे। इस संदर्भ में शुक्रवार सायं कांग्रेस जनों की चुनाव कार्यालय में हुई बैठक में उक्त जनसंपर्क कार्यक्रम/रोड शो को पूर्णतः सफल बनाने के लिए कार्यनीति तैयार की गई। वरिष्ठ कांग्रेसी मनोज जोशी एडवोकेट, सुशील गुड़िया, विमल गुड़िया, अरुण चौहान, राजेश शर्मा एडवोकेट, जयसिंह गौतम, महेंद्र लोहिया व जितेन्द्र सरस्वती आदि ने कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रत्येक कार्यकर्ता को इस कार्यक्रम में पूर्ण जिम्मेदारी के साथ सहभागिता निभानी होगी। कांग्रेस जनों ने कहा कि कार्यकर्ताओं को आमजन को पार्टी की नीतियों से अवगत कराना आवश्यक है। उन्होंने समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि शनिवार दोपहर 2 बजे प्रस्तावित कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि अधिक से अधिक व्यक्ति इस कार्यक्रम में सम्मिलित हों।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-