काशीपुर। काशीपुर की हवा में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। पिछले एक सप्ताह में हवा में प्रदूषण के कण सामान्य से अधिक पाए गए हैं। काशीपुर स्थित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी नरेश गोस्वामी ने बताया कि एक मई को काशीपुर की हवा सामान्य थी। इसमें एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) की स्थित 98 दर्ज की गई थी। इसके बाद प्रदूषण के कणों में बढ़ोतरी हुई। दो मई को 107, तीन मई को 127, चार मई को 110, पांच मई को 111 और छह मई को एक्यूआई 159 दर्ज किया गया। सात मई को भी स्थिति ऐसी ही रही। इसका मुख्य कारण हवा में धूल के अधिकता को माना जा रहा है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के देहरादून स्थित मुख्यालय से सभी जनपदों के कार्यालयों से अपने-अपने जिलों में हवा में बढ़ रहे प्रदूषण की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। सभी क्षेत्रीय कार्यालय को भी इस मामले में रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है। काशीपुर के क्षेत्रीय अधिकारी गोस्वामी ने बताया कि काशीपुर व आसपास के क्षेत्र में जंगलों की आग का कोई प्रभाव नहीं है। इसलिए यहां जंगलों की आग के कारण हवा में प्रदूषण का किसी तरह का प्रभाव नहीं देखा गया है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-