
काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने स्मैक संग एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने जाने के अभियान के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन एवं प्रभारी कोतवाली काशीपुर के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान कालीराख मौहल्ला अल्लीखां ढेला नदी के पास बने खने खण्डहर से फुरकान पुत्र मौ. अतीक निवासी मौहल्ला अल्ली खां काशीपुर को 2.65 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में
अमर चन्द शर्मा प्रभारी निरीक्षक काशीपुर,
उपनिरीक्षक मनोज धौनी व कांस्टेबल अमरदीप थे।

मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-