रुद्रपुर (सू.वि.)। स्वीप कार्यक्रम के अर्न्तगत जनपद में स्थापित औद्योगिक इकाईयों को मतदाता अभियान के अन्तर्गत जागरूक करने एवं मतदान शपथ दिलाये जाने हेतु जिला प्रशासन के द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में आईआईई, सिडकुल पन्तनगर में स्थापित औद्योगिक इकाई मैसर्स नैसले इण्डिया लि., सिडकुल पन्तनगर में इकाई के लगभग 200 कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया तथा अपील के माध्यम से 19 अप्रेल को मतदान दिवस के दिन अवश्य वोट डालने हेतु अनुरोध किया गया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र विपिन कुमार, दीपक कुमार, सहायक श्रमायुक्त, इकाई के फैक्ट्री प्रबंधक दिनेश शर्मा, कारपोरेट अफेयर मैनेजर गर्ग, एचआर हेड सौरभ, इन्जीनियर नितिन आदि उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-