काशीपुर। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन का दीपा चौहान को निर्विरोध नगर अध्यक्ष चुना गया। कुंडेश्वरी रोड स्थित एक रिसार्ट में सस्ता गल्ला विक्रेताओं की मौजूदगी में चुनाव अधिकारी प्रमोद कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में चुनाव प्रकिया हुई। दीपा चौहान ने नगर अध्यक्ष के लिए अपना नाम प्रस्तुत किया। किसी अन्य का नाम नहीं आने पर दीपा को निर्विरोध फेडरेशन की नगर अध्यक्ष घोषित किया गया। इस दौरान सार्थक अग्रवाल, माजिद अली, अशोक नेहरू, शिवम शर्मा आदि मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-