वार्ड-21 में बैठक कर निकाय चुनाव में भाजपा को खदेड़ने का किया आहवान काशीपुर। उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस पार्टी बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के साथ ही विभिन्न वार्डों में बैठकें कर जनसमस्याओं का संज्ञान लेकर उनके निस्तारण को प्रतिबद्ध नजर आ रही है। इसी क्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पीसीसी सचिव अरुण चौहान ने काशीपुर नगर निगम के वार्ड संख्या-21 अंतर्गत मदर कालौनी में क्षेत्रवासियों के बीच पहुंचकर जहां उनकी समस्याएं जानीं, वहीं कांग्रेस की वार्ड कमेटी का गठन भी किया। इस दौरान अरुण चौहान ने आगामी निकाय चुनाव में क्षेत्र की जनता से भाजपा को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया और कहा कि कांग्रेस जनता की आवाज बनकर सरकार भाजपा के सम्मुख लगातार जनसमस्याओं के निस्तारण की मांग प्रमुखता से उठा रही है लेकिन सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ मिलकर निकाय चुनाव में भाजपा को खदेड़ने को तैयार रहें। बैठक में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी विमल गुड़िया और जयसिंह गौतम ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि कांग्रेस आडंबर रचने वाली नही, बल्कि धरातल पर कार्य करते हुए जनता के बीच रहने वाली पार्टी है। बैठक की अध्यक्षता हाजी इसरार ने की। इस अवसर पर वार्ड कमेटी का अध्यक्ष चौधरी इरशाद सैफी की मौजूदगी में वार्ड की 10 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पीसीसी सचिव अरुण चौहान, वरिष्ठ कांग्रेसी विमल गुड़िया, वरिष्ठ कांग्रेसी जयसिंह गौतम, युवा नेता सोहेल खान, मौहम्मद आरिफ, बब्बू भाई, हीरा नाथ उपाध्याय, शकील अहमद, मौहम्मद अकरम सिद्दीकी, नासिर हुसैन, मुश्ताक हुसैन, अर्जुन, मौहम्मद इस्लाम, मौहम्मद आवेश, मौहम्मद फैजान बंटी, मौहम्मद इरफान, मौहम्मद नौशाद, हाजी इरशाद, अनस, फैय्याज, मौहम्मद सुभान, मौहम्मद अरमान, अरशद अंसारी, मौहम्मद हम्द, अब्दुल्ला सैफी, मौहम्मद आरिफ सैफी, माजिद सैफी, नौशाद सैफी, मौहम्मद आहद, आहिल सैफी आदि भारी संख्या में वार्डवासी एवं कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-