नैनीताल। भीमताल के पास सातताल के गधेरे में सिक्योरिटी गार्ड का शव संदिग्ध हालात में मिलने से सनसनी फ़ैल गई। शव के गधेरे में पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगों ने भीमताल पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया। तिरछाखेत के ग्राम प्रधान विनोद कुमार के मुताबिक महेश नाथ गोस्वामी (45) पुत्र तुला नाथ गोस्वामी रविवार देर सायं घर से सातताल वाईएमसीए ड्यूटी के लिए निकले थे। महेश वाईएमसीए में सिक्योरिटी गार्ड थे। सोमवार सुबह उनका शव सातताल स्थित गधेरे में पड़ा मिला। प्रधान ने बताया कि शव को देखकर लग रहा है की ड्यूटी को आते समय महेश गधेरे के पास गिर गए होंगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-