काशीपुर। वार्ड-17 आवास विकास में निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार सेठी उर्फ राजू सेठी के चुनाव प्रचार के आगे अन्य प्रत्याशियों के कदम ठहरे नजर आ रहे हैं। प्रचार के दौरान समर्थकों की भीड़ ये बताने को काफी है कि इस चुनाव में विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए उनके हौसले बुलंद हैं। बताते चलें कि रविवार को विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत निर्दलीय प्रत्याशी राजू सेठी की वयोवृद्ध माताजी ने फीता काटकर चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। कार्यालय का शुभारंभ होने के पश्चात चुनाव प्रचार की योजना बनाई गई और आज राजू सेठी ने अपने काफी समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में पूरे वार्ड में घूम कर जनसंपर्क किया और भरोसा दिलाया कि चुनाव जीतने के बाद वे पूर्व की भांति जन सेवा करते रहेंगे। इस अवसर पर उनके साथ सोना सेठी, महिपाल सिंह चौहान, सुनील नरूला, योगेश बिश्नोई, किशन लाल बत्रा, रोहित चौधरी, सुनील सेठी, दीपक राणा, संजीव अग्रवाल, संजय पाल, रणजीत पांडे, दुबे जी, सुनील पांडे, डॉ. सागर, पुलकित सेठी, अभिषेक शर्मा, पवन टिन्नी, अक्षय सिंधवानी, रजनी सेठी, उमा मेहरोत्रा, सिंधु रस्तोगी, साधना अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, बीना गंभीर, रुचिका शर्मा सहित सैकड़ों समर्थक थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-