काशीपुर। वार्ड 17 आवास विकास मध्य में भाजपा प्रत्याशी पुष्कर विष्ट मतदाताओं पर इस कदर छा गये हैं कि पूरे वार्ड में कमल खिलाने जाने के सुर गूंज रहे हैं। इससे विरोधियों के हौंसले पस्त हो चले हैं। इधर, पुष्कर विष्ट के समर्थकों ने बताया कि कल रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पार्षद प्रत्याशी पुष्कर बिष्ट के भाजपा के झंडे और फ़्लेक्सी फाड़ दी गई। इस संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी जा चुकी है। सीसीटीवी के माध्यम से असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही कार्यवाही होगी।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-