काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित होटल मेनोर में आयकर आयुक्त राधेश्याम (आईआरएस) की अध्यक्षता में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका संचालन आयकर अधिकारी राहुल ने किया। कार्यक्रम में आयकरदाताओं को अग्रिम कर जमा करने (जिसकी अंतिम तिथि 15 मार्च 2024 है) के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही आयकर रिटर्न भरने और उनके संशोधन में पोर्टल् पर आ रही व्यवहारिक कठिनाइयों का निवारण किया गया। कार्यक्रम में चेंबर ऑफ कॉमर्स, चार्टेर्ड एकाउंटेंट, एसोसिएशन एवं टैक्स बार काशीपुर, रामनगर एवं बाजपुर समेत गणमान्य व्यापारी वर्ग द्वारा प्रतिभाग किया गया। टैक्स बार एसोसिएशन काशीपुर की ओर से अध्यक्ष संजीव शर्मा, प्रशांत वर्मा, मयंक गुप्ता, मुकेश सक्सेना, अपूर्व सक्सेना, विवेक जैन, अश्वनी सैनी, त्रिलोक शर्मा आदि उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-