काशीपुर। क्लेरियंट आईजीएल स्पेशलिटी केमिकल्स प्राईवेट लिमिटेड, परिसर में 35वें सड़क सुरक्षा के उप्लक्ष्य में सुरक्षा रैली का आयोजन किया गया जिसमें सड़क में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के कारण एंव इससे बचने के उपाय के बारे में चर्चा की गयी। सुरक्षा रैली में आई.जी.एल की तरफ से कार्यकारी निदेशक आलोक सिंघल, एचएससी प्रमुख डॉ. आर. के. शर्मा. सांरग खाती, मनीष सिहोरानसचिन मेहरा, चंदन सिंह, विवेक वर्मा एंव क्लेरियंट आईजीएल (ज्वांइट वेन्चर) कंपनी की तरफ से साईट प्रमुख एस. मंजूनाथ एंव एचएससी प्रमुख विपुल बेलवाल. एचआर एंव ऐडमिन से आकाश अग्नि, गुलशन कुमार, विशाल, उपासना, चंद्रभान, मैटीरियल स्टोर से प्रमुख आर.एस कार्की, संदीप आहुजा, संजय कुमार, अनुसंधान एंव विकास विभाग प्रमुख प्रसंजित पुरखैत, क्वालिटी प्रमुख अतुल मितल, कॉमररियल विभाग से प्रशांत कुमार, ऑपरेशन विभाग से विभाग प्रमुख वीपी सिंह, भूपेन्द्र सिंह मेहरा. दीपक शर्मा, आशीष वशिष्ठ, मनीष वर्मा अपनी टीम सदस्यों से साथ मौजूद थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-