काशीपुर। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश कुमार सिंह एडवोकेट की पत्नी मधु सिंह की तेरहवीं/रस्म पगड़ी संस्कार शनिवार, 7 सितंबर को मानपुर रोड स्थित उदयराज हिन्दू इंटर कालेज के प्रेक्षागृह में संपन्न होगा। दोपहर 1 बजे ब्रह्म भोज तथा अपराह्न 3 बजे रस्म पगड़ी का कार्यक्रम होगा। बताते चलें कि नगर के मौहल्ला रहमखानी निवासी श्रीमती मधु सिंह का लंबी बीमारी के चलते शुक्रवार को नोएडा में निधन हो गया था।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-