काशीपुर। युवा कांग्रेस के तत्वाधान में मशाल यात्रा का आयोजन आज (शुक्रवार) सायं नगर के मौहल्ला किला तिराहा से महाराणा प्रताप चौक तक किया जाएगा। जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल रमनदीप काम्बोज ने बताया कि अग्निपथ योजना के विरुद्ध, अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच, देश में फैली नफरत के खिलाफ, किसानों के समर्थन, पेपर लीक घोटाला और
बेरोजगारी के खिलाफ आज सायं मौहल्ला किला तिराहा से मशाल यात्रा सायं साढ़े पांच बजे आरंभ होगी। उन्होंने समस्त कांग्रेस जनों एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मशाल यात्रा में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाने का आग्रह किया है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-