काशीपुर। जनजीवन उत्थान समिति के तत्वाधान में शमशान घाट के पास ढेला पुल से आने वाले कांवड़ियों का फल वितरण कर स्वागत किया गया। समिति द्वारा नंगे पैर आये कांवड़ियों के चरणों को धोकर उनका अभिवादन किया गया। बम बम भोले के उद्घोष से सारा क्षेत्र शिवमय हो गया। इस दौरान भास्कर त्यागी एडवोकेट, देवांग मिश्रा एडवोकेट, कर्त्तव्य मिश्रा एडवोकेट, नवजोत सिंह एडवोकेट, राम शर्मा एडवोकेट, विवेक मिश्रा एडवोकेट, सैय्यद आसिफ अली एडवोकेट, जया मिश्रा, शालिनी मिश्रा एडवोकेट, श्रीनाथ शर्मा एडवोकेट आदि उपस्थित थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-